गोपालगंज

गोपालगंज में मिशन इंद्रधनुष 2.0 में 1689 बच्चे व 215 गर्भवती महिलाओं को किया जायेगा प्रतिरक्षित

गोपालगंज  में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का तीसरा चरण 3 फरवरी से चलेगा। अभियान के तहत 2 साल तक के 1689 बच्चे एवं 215 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर समुदायस्तर पर विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शनिवार को जिले के कुचायकोट प्रखंड के मीडिल स्कूल मटिहनिया में स्कूली बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर टीकाकरण प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ हीं स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। प्राचार्य उदय भान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

डीआईओ डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि 10 प्रखंडों में टीकाकरण स्थलों को चिन्हित किया गया है। अभियान के दौरान बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। साथ ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि मिशन इन धनुष प्रोग्राम शुरू होने से पहले सभी आशा आंगनबाड़ी सेविका अपने क्षेत्र में समय से सर्वे का काम पूर्ण कर लें ताकि एक भी बच्चे और गर्भवती माताएं छूट ना पाए।

यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कार्यक्रम को सफल करने के लिए व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। सभी सत्रों पर आवश्यकता के अनुसार नुक्कड़ नाटक, माता बैठक, सामुदायिक बैठक, वीएचएसएनडी बैठक के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया है।

इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी मुकेश कुमार, बीएचएम अजित कुमार, शिक्षक संजय राम, चंदेश्वर कुमार सिंह, चंद्रनारायण प्रसाद साह, शिक्षिका सुनिता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!