गोपालगंज में कन्हैया कुमार ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में जनसभा को किया संबोधित
गोपालगंज: नहीं चलेगा, सीएए, एनआरसी, एनपीआर, देश का युवा मांगे रोजगार, नहीं चलेगा, सीएए, एनआरसी, एनपीआर, आप भी इस नारा को लगाइए और अपने घरो के आगे, मोहल्ले के आगे यह बोर्ड लगा दीजिये इस मोहल्ले में संविधान मानने वाले लोग रहते है. ये सीएए, एनआरसी, एनपीआर नहीं मांगते है. ये बाते सीपीआई एमएल नेता कन्हैया कुमार ने गोपालगंज में कही. वे आज गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जागो जगाओ, देश बचाओ यात्रा के तहत गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में कन्हैया कुमार ने भारी भीड़ को संबोधित किया. भीड़ को संबोधित करने के बाद कन्हैया कुमार शहर के अम्बेडकर चौक पहुचे. यहाँ सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में बेमियादी धरना पर बैठे लोगो से मुलाकात की. और इसके बाद कन्हैया सीवान के लिए निकल गए.
कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. भारी भीड़ को देखकर उत्साहित कन्हैया कुमार ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा की गृह मंत्री अमित शाह ने बोला था की वे एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन एक इंच तो क्या उन्हें देश छोड़कर वही भागने पड़ेगा जहा नीरव मोदी और मेहुल चौकसी भागा हुआ है. अंग्रेजो ने भी कहा था की वे भारत छोड़कर नहीं जायेंगे. लेकिन गए की नहीं गए. इसलिए अगर भारत में रहोगे तो भारत के हिसाब से रहोगे और भारत का हिसाब ये है की वे धर्म के हिसाब से भेदभाव बर्दास्त नहीं करेंगे. यह एक बड़ी लडाई है. किसी भी सूरत में इस आन्दोलन में हिंसा बर्दास्तको बर्दास्त नहीं करना है. कन्हैया ने युवाओ को डोंट भी साइलेंट, डोंट भी वोइलेंट का नारा दिया और इसे भविष्य में कभी भी वोइलेंट नहीं बनना है. कन्हैया ने देश की बेरोजगारी, किसानो की समस्याओ और जवानों को लेकर युवाओ को संबोधित किया. सीपीआई एमएल नेता ने कहा की आज देश के किसान आत्महत्या कर रहे है. जवान सीने पर गोलियां खा रहे है. और बेरोजगार ख़ुदकुशी कर रहे है. कन्हैया ने खुले मंच से आजादी आजादी के नारे लगाये.