गोपालगंज के कटेया थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुआ आयोजित
गोपालगंज के कटेया थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने की. सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा के दिन डीजे पर पाबंदी रहेगी. नियम का उलंघन करने करने वाली पूजा समितियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. डीजे भी जब्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अफवाह व अशांति फैलाने वाले असामाजिक लोगों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. इसके लिए पुलिस पूरी तैयारी में है. जो भी नियम के विरुद्ध काम करेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब को लेकर प्रशासन सख्त है. यदि थाना क्षेत्र में कहीं भी इस तरह की बात सामने आती है, तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दी जाये. वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में बीडीओ व सीओ अफजल हुसैन ने आपसी सौहार्द के साथ सरस्वती पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक लोग इसमें प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही सामाजिक समरसता कायम रखने के लिए लोगों को जागरूक भी करें.
मौके पर समाजसेवी वीरेंद्र राय, मुखिया चमचम श्रीवास्तव, स्वामीनाथ भगत, पैक्स अध्यक्ष राजाराम सिंह, रत्नेश श्रीवास्तव, बृज किशोर दुबे, राकेश श्रीवास्तव, वैरिष्टर राय, अंकु तिवारी, मार्कण्डेय तिवारी, सुरेश पांडेय, सत्येंद्र राय, दुर्गा पांडेय, जयश्री सिंह, भोला श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.