गोपालगंज के कटेया में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस वापस मंगाए जाने पर युवको ने किया विरोध
गोपालगंज के कटेया में सोमवार के दिन नगर के युवकों ने कटेया रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस वापस मंगाए जाने पर आक्रोशित होकर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार एवं डॉ कौशिक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए एंबुलेंस वापस जाने से रोक दिया।
बताया जा रहा है कि विगत दिनों पीडीपीएल द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत पूर्व से प्राप्त एंबुलेंस के खराब हो जाने के कारण सिविल सर्जन कार्यालय गोपालगंज द्वारा रेफरल अस्पताल को मारुति वैन एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया था। जिससे क्षेत्र के मरीजों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा था। वही पूर्व से प्राप्त एंबुलेंस के मरम्मत के बाद रविवार के दिन वापस आ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग गोपालगंज कार्यालय द्वारा सोमवार के दिन मारुति वैन एंबुलेंस को वापस मंगाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही नगर के युवक दीपू शुक्ला के नेतृत्व में आक्रोशित होकर एंबुलेंस को रोक कर नारेबाजी करने लगे। स्वास्थ्य प्रबन्धक द्वारा इस मामले की सूचना सिविल सर्जन कार्यालय को दी गई।
वहीं आक्रोशित लोगों का कहना था कि पूर्व से प्राप्त एंबुलेंस अक्सर खराब होती रहती है। जिसके कारण क्षेत्र के मरीजों को लाने ले जाने में खासी दिक्कतें होती है। जिसके परिणाम स्वरूप अस्पताल प्रशासन को अक्सर क्षेत्र के लोगों का आक्रोश झेलना पड़ता है। इस एंबुलेंस के आ जाने से क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा हो रही है।अगर यह एंबुलेंस वापस चला जाएगा तो फिर से वही दिक्कत क्षेत्र की जनता को होने लगेगी। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने युवकों द्वारा विरोध किए जाने पर एंबुलेंस वापस जाने से रोक दिया है।