गोपालगंज में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में चार गिरफ्तार
गोपालगंज: हथियारों व उकसाने वाले कमेंट्स के साथ खुद की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोशल मीडिया फेसबुक पर हथियारों के साथ खींची गई फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपित की तलाश में जुट गयी है।
बताया जाता है की पुलिस को पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने और आपत्तिजनक कमेंट्स करने की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतो के आधार पर इस तरह की तस्वीरों को पोस्ट करने वालों के विरुद्ध जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तब इस बात का खुलासा हुआ कि जिला मुख्यालय में दो ग्रुप इन दिनों सक्रिय है। जो फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातों को लिखने के साथ ही तस्वीरों को पोस्ट कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में सक्रिय रिबेल ग्रुप तथा आर्यन ग्रुप के सदस्यों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में नगर थाना के हरखुआ मोहल्ले के आदित्य कुमार उर्फ काकू व अभय यादव के अलावा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 22 के रोहन सिंह तथा नगर थाना के अस्पताल चौक निवासी प्रिस कुमार उर्फ महेश शामिल हैं। चारों आरोपित को बाद में नगर थाने की पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिन्हें चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपने ग्रुप की धाक जमाने के लिए हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बात को स्वीकार किया है। अबतक की जांच में इस गिरोह में शामिल नौ लोगों की पहचान की जा चुकी है। अन्य आरोपित की पहचान कर उनके विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई करेगी।