गोपालगंज: स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनाए जाने वाले गोल्डेन कार्ड अब वसुधा केंद्रों पर बनाया जाएगा
गोपालगंज: आयुष्मान भारत से मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनाए जाने वाले गोल्डेन कार्ड अब वसुधा केंद्रों पर ही बनाया जाएगा। इसके लिए प्रचार प्रसार पंचायतों के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से शुरू कर दी गई है। उक्त बातें कुचायकोट प्रखण्ड के स्वरोजगारी भवन में कुचायकोट क्षेत्र के सभी वसुधा केंद्र संचालकों के साथ बैठक करते हुए बीडीओ दीप चंद्र जोशी ने कहा।
बीडीओ ने सभी संचालकों को निर्देश दिया कि गोल्डेन कार्ड बनवाने में लाभुकों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े इसका ख्याल रखना होगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत का पत्र नहीं रहने पर भी केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड या मोबाइल नम्बर से सर्च कर यह आश्वश्त होना है कि उस व्यक्ति का नाम आयुष्मान भारत योजना में है या नहीं।
बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त राशि ही वसुधा केंद्रों पर ली जानी चाहिए। यदि अधिकतम राशि वसूल की जाती है तो सख्त कारवाई की जाएगी। बीडीओ ने सभी संचालकों को इस बाबत प्रचार प्रसार करने का निर्देश भी दिया। बैठक में मौजूद केयर इंडिया के ब्लाक मैनेजर सुबोध कांत सिंह ने कहा कि अभी भी गांवों में आयुष्मान भारत के लिए गोल्डेन कार्ड नहीं बन पाया। जिसके लाभ से लाभार्थी वंचित हो रहे है। ऐसे में सभी लाभुकों को चिन्हित कर उनका गोल्डेन कार्ड निर्धारित समय सीमा में बनाई जाए ताकि उसका लाभ लाभुकों को आसानी से मिल सके। इन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाकर इसका निदान किया जाएगा। वैसे तत्काल वसुधा केंद्र के माध्यम से ही यह सेवाएं दी जाएगी।
इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक अजित कुमार, सीएससी संचालक निगम कुमार, ओम प्रकाश पाण्डेय, मुकेश कुमार यादव, नीरज कुमार मिश्र, धनंजय मिश्र सहित सभी वसुधा केंद्र संचालक आदि थे।