बिहार

आखिरकार आज अनंत सिंह लेंगे विधायक पद की शपथ

आखिरकार पांच महीने बाद ही सही पर मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय द्वारा विधायक पद की शपथ लेने की अनुमति प्रदान कर ने के बाद गुरुवार को यानी 31 मार्च को विधायक पद की शपथ दिलवाई जायेगी। बता दें कि हाइकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को यह निर्देश दिया था कि अनंत सिंह के शपथ ग्रहण के लिये व्यवस्था और उसकी तिथि तय की जाए।

सनद रहे कि मोकामा से निर्वाचित निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर विधानसभा में शपथ लेने की अनुमति मांगी थी। अनंत सिंह की याचिका पर हाइकोर्ट की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा ने सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अनंत सिंह को जेल से विधानसभा ले जाने व ले आने की जिम्मेदारी पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक की होगी।

इसी आदेश के तहत पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने विधायक को कड़ी सुरक्षा के साथ 31 मार्च को बेउर जेल से विधान सभा लाकर शपथ दिलवाने की पूरी व्यवस्था करते हुए कोर्ट को सूचित किया गया। इसी के आलोक में तय हुआ की अनंत सिंह आज यानी गुरुवार को 11 बजे विधान सभा पहुच कर शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद विधायक को फिर पुलिस सुरक्षा के साथ बेउर केंद्रीय कारा पंहुचा दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जेल में रहते हुए पिछले वर्ष पांच चरणों में हुए बिहार विधान सभा चुनाव में अनंत सिंह बतौर निर्दलीय मोकामा से निर्वाचित हुए थे।इस खबर के बाद विधायक के समर्थको में ख़ुशी की लहर फ़ैल गई। जिला प्रशासन ने भी विधान सभा के मुख्य द्वार पर समर्थको के पहुचने की उम्मीद के तहत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था की है ताकि लोगो के हुजूम की वजह से माननीय सदस्यों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!