गया रोड रेज कांड : फरार चल रहे टेनी यादव का कोर्ट में सरेंडर, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
बिहार के गया में पिछले दिनों आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या करने के मामले एक और अभियुक्त टेनी यादव ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि आदित्य की हत्या के समय रॉकी के साथ गाड़ी में बैठा तीसरा शख्स टेनी ही था। हालांकि टेनी ने घटनास्थल पर उपस्थित होने से इंकार किया है।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अब तक आठ लोग हिरासत में ले चुकी है। टेनी यादव को बिंदी यादव का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इस हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले बिंदी यादव को ही हिरासत में लिया था। इस मामले में रॉकी की माँ और जेडीयू नेता मनोरमा देवी से भी पूछताछ की गई थी।
बताते चलें कि बिहार के गया में पिछले दिनों एक रोड रेज की घटना सामने आई थी। इसमें एक 17 वर्षीय आदित्य सचदेवा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के लिए जेडीयू नेता मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव को मुख्य आरोपी बताया गया है। कथित रूप से गोली मारने की यह घटना ओवरटेकिंग में गाड़ी को पास न देने की वजह से हुई है। इस घटना के बाद मनोरमा देवी की पार्टी की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।