गोपालगंज

गोपालगंज में देवधारी गिरी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़, गोरखपुर ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच

गोपालगंज शहर के मिज स्टेडियम में मंगलवार को देवधारी गिरी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोरखपुर तथा सिवान की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर की टीम ने सिवान की टीम को हराकर मैच जीत लिया। इससे पूर्व इस प्रतियोगिता का सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, डिएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके बाद मंत्री रामसेवक सिंह, जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, डिएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गेंद को बल्ला से मारकर क्रिकेट का शुभारंभ किया।

उद्घाटन मुकाबले में गोरखपुर की टीम ने सीवान की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। सीवान के कप्तान मनीष गिरि ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सीवान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसमें बल्लेबाज नवनीत ने नौ चौकों की सहायता से 50 व तारिक ने चार चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। जबकि गोरखपुर के गेंदबाज शत्रुध्न ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद गोरखपुर की टीम अपने कप्तान आशुतोष पासवान के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करने उतरी। रोमांचक मैच के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर गोरखपुर की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर दिया। गोरखपुर की टीम ने 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 176 रन बना लिए। गोरखपुर के बल्लेबाज निखिल ने छह छक्के व पांच चौके की मदद से 55 गेंद पर ताबड़तोड़ 79 रन बनाए। जबकि सीवान के गेंदबाज रोहन ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। गोरखपुर के निखिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी को लेकर ‘मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी, एसडीपीओ नरेश पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, प्रोफेसर त्रिभुवन सिंह, शैलेंद्र कुमार, गप्पू राय, राजीव सिंह, मनीषकिशोर नारायण, प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!