गोपालगंज के मिश्रबतरहां बाजार में कपड़े कि दुकान मे लाखों की चोरी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात दुकान के अंदर रखे गए नकदी व कपड़ा सहित लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी दुकान मालिक को तब हुई जब वे रविवार की सुबह अपनी दुकान को खोलने के लिए पहुंचे।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मजिरवां खुर्द गांव के ओमप्रकाश कुंवर मिश्र बतरहां बाजार स्थित अपनी रेडिमेड कपड़े की दुकान को बंद कर घर चले आए। इसी बीच रात में चोरों ने मौका देखकर उनकी दुकान की शटर का ताला तोड़ दिया औश्र दुकान के अंदर प्रवेश कर काउंटर में रखे गए नकदी के अलावा कीमती रेडिमेड कपड़ों की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद चोर भाग निकलने में सफल हो गए और इस घटना की कानोकान किसी को खबर नहीं हुई। रविवार की सुबह जब वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ देखा। इस संबंध में दुकान मालिक की लिखित शिकायत पर फुलवरिया थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।