गोपालगंज के कटेया में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में निकाली रैली
गोपालगंज: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रविवार के दिन सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने कटेया नगर में रैली निकाली। यह रैली नगर के शिव मंदिर चौक से दुहौना मोड़, पकहां मोड़, हॉस्पिटल मोड से होते हुए खुरहुरिया मोड़ से वापस शिव मंदिर चौक पर स्थानीय लोगों ने रैली का समापन किया। पुरा नगर ‘भारत माता की जय’ एवं ‘मोदी जी आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं ‘ एवं ‘वन्दे मातरम’ के उदघोष से जाग उठा। वहीं इस रैली के समर्थन में क्षेत्र की जनता भी जागरूक दिखी।
इस रैली में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्ण स्वरूप पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष अनंत नारायण केसरी, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीप सम्राट उर्फ दीपू शुक्ला, सुनील बैश्य, जगदंबा चतुर्वेदी, राज बरनवाल, राजेश सिंह, अविनाश सिंह, बुलेट चौबे, सौरव केसरी, आदित्य कुमार, सरवन मद्धेशिया, राजेश प्रसाद, प्रिंस राय ,रवि बर्नवाल, मुक्तेश्वर जायसवाल ,लालबाबू मद्धेशिया, अर्जुन प्रसाद, दीपू वर्मा एवं लोग मौजूद रहे।