गोपालगंज में श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजरुल हक की 154वी जयंती
गोपालगंज राजद कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की 154वी जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में सम्पन्न जयंती समारोह में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जयंती समारोह में बोलते हुए श्री राजू ने कहा कि मौलाना साहब ने आज़ादी के साथ-साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता व शिक्षा व्यवस्था पर प्रबल जोर दिया था। उन्होंने कहा कि मौलाना मजहरुल के घर पर महात्मा गाँधी, सुभाष चंद्र बोस जैसे कई क्रांतिकारी आया करते थे। उन्होंने आज़ादी के साथ शिक्षा की बेहतरी के लिए कई बड़े दान भी किए थे। उनके बताए रास्ते पर चल कर हम एक सुंदर और शिक्षित भारत का निर्माण कर सकते हैं। मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, सुरेश चौधरी,पिंटू पांडेय, अरुण सिंह, अरविंद कुमार पप्पू, रवींद्र महतो, सुनील पांडेय, राजा राम मांझी, मो सोनू, अनिल प्रजापति आदि मौजूद थे।
वहीं गोपालगंज कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भी महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक साहब के 154वां जयंती कांग्रेस जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर एवं कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग के प्रदेश महासचिव डॉ सत्येंद्र कुमार पटेल की उपस्थिति में मनाई गई। जयंती में मौलाना मजहरूल हक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए डॉ सत्येंद्र कुमार पटेल ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक अपने जीवन काल में देश के लिए कार्य करते रहे।वह देश को धर्म से बड़ा मानते थे। वह आजीवन कांग्रेस की सेवा करते रहे। जयंती कार्यक्रम में कार्यालय सचिव जूलिफीकार अली भुट्टो, सत्यदेव प्रसाद, देवेंद्र पांडेय, मुजुबल हसन, मौनूदीन अहमद, राधारमण मिश्र, मेराज आलम, आनन्द विहारी श्रीवास्तव, उपेंद्र तिवारी, सुरेश प्रसाद साह, सहीत दर्जनों व्यक्तियो ने अपनी अपनी विचार व्यक्त किए।