गोपालगंज के कतेयमे मतदान कर्मी मतदान सामग्री ले पहुंचे मतदान केंद्र पर, मतदान कल
गोपालगंज के कटेया प्रखंड में पैक्स चुनाव दूसरे चरण में 11 दिसंबर को होना है। जिसके लिए 156 मतदान कर्मियों को चुनाव के कार्य में लगाया गया है। जिसको ले मतदान कर्मी प्रखंड मुख्यालय से मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों पर पहुंच चुके हैं।
कटेया प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के लिए विभिन्न पैक्सों से कुल 36 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। वहीं मतदान के लिए 11 पंचायतों में 39 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 36 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला क्षेत्र के कूल 22171 मतदाता बुधवार के दिन करेंगे। वहीं मतदान के लिए 12 भवनों का भी इस्तेमाल किया गया है। सभी पंचायतों में मतदाताओं के संख्या अनुसार बूथ बनाए गए हैं। भेड़िया पंचायत में दो स्थानों बरवा पैक्स गोदाम एवं मध्य विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। रुद्रपुर,अमेया एवं बैकुंठपुर में पैक्स गोदाम को मतदान केंद्र बनाया गया है तो गौरा,रामदास बगाही एवं बैरिया पंचायत में पंचायत भवन पर ही मतदान कार्य होगा। पटखौली पैक्स में मध्य विद्यालय रैपुरा,पड़रिया एवं बेलही में मध्य विद्यालय और करकटहां में प्राथमिक विद्यालय पर मतदान कार्य कराया जाएगा। पैक्स चुनाव में 5 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिसमें सिवान के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है।
वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने बताया कि मतदान की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी व मतदान कार्य में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक चलेगी।
वही मतदान के दिन ही मतगणना का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।