गोपालगंज में आगजनी में करीब दो दर्जन झोपड़ियाँ जलकर ख़ाक, लाखो की संपत्ति का नुक्सान
गोपालगंज में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन झोपड़ियाँ जलकर ख़ाक हो गयी. इस भीषण अग्निकांड में घर में रखे लाखो रूपये के सामान, नगदी, कपडे और अनाज पूरी तरह जल गए है. इस अगलगी में एक बाइक और एक बकरी की भी झुलसकर मौत हो गयी है. घटना कुचायकोट के बलिवन सागर गाँव की है.
जानकारी के मुताबिक आग पहले गाँव के पूर्वी छोर स्थित एक घर में लगी. इस आग पर जबतक काबू पाया जाता तबतक आग की लपटे तेजी से गांव के दुसरे इलाके में फ़ैल गयी. देखते ही देखते आग इस आग में 20 झोपड़ियाँ जलकर पूरी तह ख़ाक हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए लोग रातभर स्थानीय संसाधनों से जूझते रहे. लेकिन इस अगलगी में लाखो रूपये के नुकसान होने की आशंका जताई गयी है. इस अगलगी में राम इकबाल यादव, गुदर यादव, रामाधार यादव, सूर्य यादव , चंदेश्वर यादव, अदालत यादव, अदालत यादव, चहवारी यादव के घर पुरे तरह जल गए. इस घर में खाने के अनाज, संदूक में रखे कपडे, मवेशी और नगदी रूपये सबकुछ जल गए.