गोपालगंज के सिधवलिया में घर ढह जाने के 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गयी
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा नवका टोला में उस वक़्त अफरा तफरी मच गयी जब उसी गाँव में स्थिति एक झोपडी बारिश के कारण छतिग्रस्त होने के बाद अचानक ढह गयी जिसमे एक 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गयी.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा नवका टोला निवासी 65 वर्षीय सुन्दर प्रसाद अपने मिट्टी से बने झोपडी में अपने दो बेटे, बहु और दो पोते के साथ सोये हुए थे. सभी को पता है की जिला में पिछले दो दिनों से लगातार तेज़ बारिश हो रही है. इसी वजह से सुन्दर प्रसाद का मिट्टी का झोपडी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया था और जब पूरा परिवार सो रहा था तो अचानक ढह गया. झोपडी ढह जाने से आस पास में अफरा-तफरी मच गया. आस पास के लोगों ने तुरंत पुरे मलवे में दबे पुरे परिवार को बाहर निकला लेकिन अफ़सोस घर के मुखिया सुन्दर प्रसाद की मौत हो गयी.
मृत किसान सुन्दर प्रसाद के पुत्र ने बताया की उनके पिता घर के दुसरे हिस्से में सोए हुए थे बाकी वो लोग अलग हिस्से में सोए थे इसी कारण सभी बच गए लेकिन उनके पिता की मृत्यु हो गयी.