गोपालगंज

गोपालगंज में शादी समारोह में शामिल होने गये गृहस्वामी, चोरो ने लाखों की सम्पति पर किया हाथ साफ़

गोपालगंज में शादी समारोह में शामिल होने गये गृहस्वामी और परिवार के सदस्यों के नहीं रहने के लाभ उठा चोर तीन घंटे में छह लाख की संपति उड़ा ले गये। परिजन जब शादी समारोह में शामिल होकर घर लौटे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। घटना नगर थाना के वार्ड नंबर 11 तारा बाबा मुहल्ले की है। परिजन चोरी की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके वारदात पर पंहुच कर जांच में जुट गई। वही नगर थाना में चोरी की वारदात को लेकर अज्ञात चोरो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है।

वारदात के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 तारा बाबा मुहल्ले के निवासी तथा अन्नपूर्णा नमकीन भंडार के मालिक जयराम सिन्धी अपने ममेरे भाई की शादी में शरीक होने सपरिवार शहर के अंतिका होटल यादोपुर रोड़ में गये हुए थे। गृहस्वामी ने बताया कि परिवार की महिलाएं घर से 11 बजे समारोह स्थल के लिए निकले थी। जबकि पुरुष सदस्य आठ बजे ही निकल गए थे। मात्र तीन घंटे में घर के आगे से दीवाल फांद कर चोर घर में घुसे और मेन गेट पर लगा ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। जिसके बाद घर में रखी गोदरेज की आलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमे रखे लगभग 6 लाख की संपति उड़ा ले गये। चोर अंदर घुसते ही सबसे पहले उसी आलमारी पर हमला बोल दिया। जिसमे सभी सामान रखे हुए थे। आलमारी के लॉकर में रखे 70 हजार रुपया और लगभग पांच लाख का स्वर्णाभूषण जिसमे मंगलसूत्र, कंगन, चूड़ी तथा अंगूठी भी शामिल था। वही चोरो ने आलमारी में रखे एक सैमसंग मोबाइल भी सीम कार्ड के साथ उड़ा लिए। दो बजे जब शादी समरोह से परिजन घर लौटे तो उनके होश उड़ गये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!