सावरकर को भारत रत्न दिया जाए – उद्धव ठाकरे
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। उन्होंने ये मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस का मुंह हमेशा के लिए बंद कराने के खातिर उन्हें भारत रत्न देना चाहिए। उद्धव ने एक बयान में केंद्र में BJP की अगुआई वाली सरकार से सावरकर को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का आह्वान किया।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में सावरकर बड़े सम्मान की नजर से देखे जाते हैं। पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी महीने लोकसभा में एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा था कि BJP सावरकर के आदर्शों पर चलती है जबकि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलती है।
विपक्षी दल ने पिछले हफ्ते एक बार फिर सावरकर पर निशाना साधा था जब उसने ट्वीट किया था, ‘भगत सिंह ने ब्रिटिश राज से आजादी के लिए संघर्ष किया, वी डी सावरकर ने ब्रिटिश राज्य में दास बनकर रहने के लिए दया की भीख मांगी।’
BJP ने कांग्रेस से माफी मांगने या विरोध प्रदर्शन का सामना करने को कहा था। इस मुद्दे में शामिल होते हुए उद्धव ने कहा कि यदि NDA सरकार दक्षिणपंथी विचारक को भारत रत्न देती है तो विरोध-प्रदर्शन की जरूरत ही नहीं रहेगी।