जम्मू कश्मीर: संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद
कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है. आतंकियों ने यहां कुलगाम में एक कैश वैन पर हमला कर दिया. जिसमें पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक सुरक्षगार्ड की मौत हो गई और एक की हालत नाजुक है.
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने इस कैश वैन पर हमला करते हुए करीब 50 लाख रूपए की लूट की और साथ ही पांच एसएलआर राइफल भी ले गए. घटना की सूचना मिलते ही सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची.
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की जिसमें सेना का एक नायब सूबेदार और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया तथा एक अन्य घायल हो गया. दोनों जवानों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर कृष्णा घाटी सेक्टर में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी चौकियों से रॉकेट और मोर्टार से केजी सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों पर भी गोलीबारी की गई.