पोस्ट ऑफिस करेंगे बैंकों की तरह काम – वित्त मंत्री
बजट 2017 में वित्त मंत्री अरुण जेटली पोस्ट ऑफिस के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. अरुण जेटली ने कहा कि देशभर में लगभग 1 लाख 75 हजार पोस्ट ऑफिस हैं और अगर ये बैंकों की तरह काम करे तो ये एक क्रांतिकारी कदम होगा और इससे आम लोगों को भी बड़ा फायदा होगा. कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए अब पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों को भी बैंक की तर्ज पर एटीएम की सुविधा मिलेगी. जल्द ही डाकघर में भी एटीएम लगाने की कोशिश जारी है.
साथ ही उन्होंने लोगों से नगदी के स्थान पर ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए देश में कैसलेस सोसाइटी बनाना जरूरी है.