गोपालगंज स्टेशन का आरक्षण पहचान बना “लिंक फेल”, कब खत्म होगा पता नहीं
गोपालगंज जिले के सैकड़ो यात्री रोज इस आशा में रेलवे आरक्षण केंद्र, गोपालगंज पर पहुचते है उन्हें अपने यात्रा के लिए टिकट मिल जाये . लेकिन रेलवे के उदासीन रवैये से उन्हें निराश लौटना पड़ता है .जी हां सुनकर अजीब लगता होगा की जहाँ एक तरफ सभी यात्री आमान परिवर्तन की राह जोह रहे है वही कई यात्रियों को रोज गोपालगंज रेलवे आरक्षण केंद्र से खाली हाथ लौटना पड़ता है और सुनने को मिलता है सिर्फ और सिर्फ एक बात “लिंक फेल है”
गोपालगंज स्टेशन में पिछले कई दिनों से रेल आरक्षण काउंटर पर लिंक फेल की समस्या बनी हुई है जिससे सैकड़ो यात्रियों को बिना टिकट मिले ही वापस लौटना पड़ता है . कर्मचारियों से पूछने पर कोई भी कुछ भी सही नहीं बताता है. चाहे वो बूकिंग क्लर्क हो या स्टेशन मास्टर जवाबदेही लेने को कोई तैयार नहीं है . हमारे संवाददाता से एक यात्री की बात होने पर पता चला की पिछले कई दिनों से वह अपने टिकट के लिए आरक्षण केंद्र पर आता है और उसे यही सुनने को मिलता है की लिंक फेल है इस सम्बन्ध में उसने कई बार बुकिंग क्लर्क सहित कई कर्मचारियों से इसके बारे में पूछा तो कोई भी इसकी सटीक जवाब देने को तैयार नहीं है.
अब सवाल यह उठता है आखिर कब तक यह समस्या बनी रहेगी और कौन इसकी जवाबदेही लेगा ? जिससे इन यात्रियों के समस्या का निदान निकल सके . कई यात्रियों का ये भी आरोप है की हमें टिकट नहीं मिलता है पर यहाँ मंडरा रहे दलालों को टिकट जरूर मिल जाता है खासकर तत्काल के समय में . वही जब हम लेने पहुचते है तो ये बोलते है की लिंक अभी नहीं आ रहा है . आम यात्री की समस्या सुनने वाला यहाँ कोई भी नहीं है और न ये बताने को तैयार है आखिर इस समस्या का अंत कब तक होगा ?