विराट कोहली के बदौलत मोहाली में कंगारुओं को भारत ने धूल चटाया !
विराट कोहली के टी-20 करियर की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में कोहली ने नाबाद 51 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके, 2 छक्के जड़े। भारतीय टीम ने रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए रोमांचक ‘क्वार्टर फाइनल’ मैच में आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस धुआंधार जीत के बाद विराट को मैन ऑफ़ थे मैच चुना गया।इस बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए विराट ने कहा कि ‘यह पारी मेरी ज़िन्दगी की तीन बेहतरीन पारियों में से एक है। युवी के साथ-साथ धोनी के साथ भी खेलना अच्छा अनुभव रहा। अगर आप जिम जाते हैं और फिटनेस पर ध्यान देते हैं, तो आप अच्छा परफॉर्म कर पाते हैं।’ उन्होंने आगे कहते हुए कहा कि ‘मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करता हूँ। दर्शकों का प्यार मुश्किल दौर से आगे बढ़ने में मदद मिली। मैं क्रिकेट को एक चुनौती की तरह लेता हूँ, जिससे एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें सुधार होता है।’
विराट की पारी को लेकर धोनी ने कहा कि विराट ने इस पारी का भरपूर लुत्फ़ उठाया है। विराट पिछले कई सालों से बेहतरीन परफॉर्म कर रहा हैऔर इससे उसके खेल में सुधार आ रहा है। वह हमेश ही रनों के लिए भूखा होता है।’