63वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा ‘बाहुबली’ को बेस्ट फिल्म का खिताब
63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है और अब देश भर की अलग-अलग भाषाओं की बेहतरीन फिल्मों के लिए खास सम्मान मिलने की बारी है। जहां फिल्म बाहुबली को बेस्ट फिल्म के खिताब से नवाजा गया है, वहीं बॉलिवुड क्वीन कंगना को (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए) बेस्ट ऐक्ट्रेस का सम्मान दिया गया। बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ‘पीकू’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।’बाजीराव मस्तानी’ के लिए बॉलिवुड के महान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्ट का नैशनल अवॉर्ड दिया गया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार फिल्म क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत का काफी पुराना पुरस्कार है, जो साल 1954 से दिया जा रहा है। यह पुरस्कार फीचर तथा गैर फीचर फिल्मों के लिए प्रदान किया जाता है।
विजेताओं की लिस्ट-63वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
बेस्ट फिल्म: बाहुबली
बेस्ट डायरेक्टर: संजयलीला भंसाली(बाजीरावमस्तानी)
बेस्ट ऐक्टर: अमिताभ बच्चन (पीकू)
बेस्ट ऐक्ट्रेस: कंगना रनौत (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स)