देशब्रेकिंग न्यूज़

सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा तो नहीं मिलेगी LPG पर सब्सिडी !

एलपीजी सब्सिडी पर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि 10 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आय वालों को एलपीजी सब्सिडी नहीं मिलेगी। ये नया फैसला 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। यानी नए साल में ऐसे ग्राहकों को एलपीजी सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा जिनकी टैक्सेबल इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है।

एलपीजी की सब्सिडी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। हालांकि फिलहाल ग्राहकों को नया सिलेंडर बुक कराते समय आय का पूरा ब्यौरा देना होगा। आपको बता दें कि सोमवार को सरकार ने घोषणा की कि एक जनवरी 2016 से उन लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी जिनकी टैक्सेबल इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है।

गौरतलब है कि एनडीए सरकार ने 2014 में देश में 54 जिलों में यह योजना शुरू की थी और जनवरी 2015 में इसे देश के सभी जिलों में लागू किया गया। आईआईएसडी ने इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी नकद सब्सिडी हस्तांतरण योजना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!