महावीर मंदिर ब्लास्ट: बच्चे ने फोड़ा था पटाखा
सुबह सुबह पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के पास बम फटने की अफवाह से सनसनी फ़ैल गयी. धमाके की जोरदार आवाज सुनकर थोड़ी देर के लिए इलाके में अफरातफरी भी मच गयी.
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे के जीआरपी जवानों ने मामला सुलझा लिया और अब माहौल शांत हो गया है. मामले के अनुसार यह करतूत एक 12-13 साल के बच्चे की है जिसने स्टेशन की पार्किंग में पटाखा फोड़ा था.
हालांकि पटाखे की तेज आवाज से लोगों में बम की अफवाह फैली और कुछ देर के लिए भगदड़ जैसा माहौल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक बच्चे को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ.
पुलिस को पता चला कि भीख मांगकर गुजारा करनेवाले इस लड़के को कहीं से एक पटाखा मिल गया जिसे आज उसने फोड़ा था. धमाके की आवाज से मौजूद लोगों में बम ब्लास्ट का डर हो गया.
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से पटना जंक्शन लगातार बम ब्लास्ट की धमकियों का शिकार होता रहा है. इस वजह से इस संवेदनशील इलाके की सुरक्षा के प्रति पुलिस-प्रशासन बेहद चौकन्ना रहता है.