जल्द ही पूर्व संसद शहबूद्दीन को ईलाज के लिए भागलपुर से दिल्ली भेजा जाएगा
राजद के पूर्व बाबुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को इलाज के लिए दिल्ली भेजा जायेगा इसकी मंजूरी गृह मंत्रालय ने दे दी है. शहाबुद्दीन कमर दर्द के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे है जहाँ उनका इलाज एम्स में कराया जाएगा. शुक्रवार को गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी. हों सकता कि उन्हें सोमवार तक दिल्ली ले जाया जायेगा. पत्रकार राजदेव हत्याकांड के बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 17 मई को सीवान जेल से भागलपुर लाया गया था. उन्हें यहां विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड के वार्ड में सामान्य बंदी की तरह रखा गया था. उन्हें जमीन पर ही सोना पड़ रहा था. इसके बाद तीन दिन बाद ही उन्होंने कमर में दर्द की शिकायत की थी.
उसके बाद उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल अधीक्षक ने डीएम व सीएस को पत्र लिखकर शहाबुद्दीन के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग की थी. 11 जून को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दो डाक्टरों की टीम ने शहाबुद्दीन की जांच की थी. उसके बाद उन्हें अब गृह मंत्रालय से दिल्ली के एम्स में इलाज की अनुमति मिल गई है.