छात्र गया था एटीएम से पैसा निकालने बाद में मिली लाश
जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित चीनी मील के समीप नाले से बरामद अज्ञात युवक के शव की पहचान बरामदगी के चौबीस घंटे बाद हो ही गयी. बरामद शव शहर के छोटा बरियारपुर मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करने वाले बीस वर्षीय छात्र निरंजन कुमार उर्फ राजाबाबू का बताया गया है.
शव की बरामदगी शुक्रवार की सुबह पुलिस ने की थी लेकिन अत्यधिक सड़-गल जाने के कारण शव के पहचान में भारी परेशानी हुई. शव की बरामदगी के तुरंत बाद अपने ससुराल से सदर अस्पताल पहुंची अपहृत निरंजन की बहन मणि कुमारी ने शव को किसी अज्ञात युवक का बताकर वापस लौट गयी थी. हॉलाकि आज सदर अस्पताल पहुंचे अपहृत के परिजनो एवं मित्रों ने शव की पहचान कर ली है. अत्यधिक सड़-गल जाने के कारण पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया है.
केसरिया थाने के हाजीपुर गांव के शत्रुध्न कुंवर का छोटा बेटा निरंजन मोतिहारी के छोटा बरियारपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. बीते 3 मई को वह एटीएम से पैसा निकालने बगल के हवाई अड्डा चौक पर गया, जहां स्कार्पियो सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया.
पहले तो परिजनो ने छतौनी थाने में निरंजन के लापता होने की सूचना दी लेकिन बाद में छात्र की मां प्रेमशीला देवी ने अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. अपने पट्टीदार संदीप कुमार को आरोपित करते हुए घटना का कारण मोतिहारी स्थित डेरा के जमीन का विवाद बताया.
पुलिस ने संदीप को हिरासत में लेकर पुछताछ भी की थी लेकिन मामले को संदेहास्पद समझ कर उसे छोड़ दिया था. शव की बरामदगी एवं पहचान के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जूट गयी है. छतौनी के पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को उस तीन मोबाइल फोन एवं विभिन्न कंपनियों के छह सीम कार्ड की भी तलाश है जो अपहरण के समय छात्र निरंजन के पास था.