SIT की टीम ने बिहार बोर्ड कार्यालय से रूबी राय को किया गिरफ्तार
बिहार इंटर टापर्स घोटाला में पुलिस ने इंटर टापर्स रूबी राय को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है बोर्ड आफिस में परीक्षा देने पहुंची रूबी राय को टेस्ट समाप्त होने के बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।
इंटर परीक्षा टापर्स स्कैम मामले में पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहने वाली आर्ट्स टॉपर और बीआर कॉलेज की छात्रा रूबी राय आखिरकार टेस्ट देने बोर्ड ऑफिस पहुंची। रूबी राय को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस बोर्ड आफिस पहले से ही पहुंची हुई थी।
बोर्ड की ओर से गठित टीम रूबी राय का टेस्ट ले रही है। उधर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रूबी राय टेस्ट में क्वालिफाई नहीं कर पाई है। विशेषज्ञों के अनुसार इस परिस्थिति में रूबी राय का रिजल्ट रद्द हो सकता है।
-रूबी राय केे रिजल्ट से विशेषज्ञ नहीं है संतुष्ट।
-रूबी नहीं दे पाई प्रश्नों का सही जवाब।
-रिजल्ट हो सकता है रद्द।
-रूबी राय को दिया गया था आज उपस्थित होकर टेस्ट देने का आखिरी मौका।
-बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर रूबी को दोपहर तीन बजे तक उपस्थित होने को कहा था।
-इससे पहले दो बार देस्ट देने नहीं पहुंची थी रूबी राय।