पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार बोर्ड के 12वीं के फर्जी आर्ट्स टॉपर गणेश को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाएगा जेल

पटना : मीडिया की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम की जांच से पकड़ में आये बिहार बोर्ड के 12वीं के फर्जी आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तारी पटना पुलिस ने की है. प्राथमिकी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने दर्ज कराई है.आगे जांच और प्राथमिकी की तलवार समस्तीपुर के चकहबीब गाँव में स्थित रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर स्कूल के प्रबंधन पर भी लटक गयी है.इस स्कूल के संस्थापक सचिव भाजपा के वरीय नेता जवाहर प्रसाद सिंह हैं.वैसे,गणेश के फर्जीवाड़े में सीधी मिलीभगत सिंह के पुत्र और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अभितेंद्र की दिख रही है.गिरफ्तारी के पहले फर्जी टॉपर गणेश को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड में बुलाया गया था.वहां लंबी पूछताछ हुई.पूछताछ में गणेश का सारा पाप सामने आ गया.इसके बाद बोर्ड प्रबंधन ने गणेश को गिरफ्तार कराने का सुगम मार्ग निकाला. तयहुआ कि धोखाधड़ी मामले में गणेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी जाए.इसके बाद कोतवाली थाने कीपुलिस को कॉल किया गया.कोतवाली पुलिस ने आकर तुरंत गणेश को हिरासत में लिया.

42 से 24 वर्षीय कैसे बना गणेश कुमार

गणेश के खिलाफ उम्र छुपाने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि गणेश की वास्तविक उम्र 42 वर्ष है.वह दो बच्चों का पिता भी है. उसने उम्र घटाने के लिए ही गिरिडीह से समस्तीपुर आकर परीक्षा दी.बोर्ड ने गणेश का मेट्रिक का प्रमाणपत्र भी रद कर दिया है.गणेश ने 2015 में समस्तीपुर के ही शिवाजी नगर के संजय गांधी स्कूल से मेट्रिक की परीक्षा पास की थी.अब इसमें भी गड़बड़ी दिख रही है.बोर्ड पुराने स्कूल के क्रियाकलाप को भी जांचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!