गोपालगंज के मांझागढ़ में तिलक समारोह में दो पक्ष आपस में भिड़े, 17 वर्षीय युवक को लगा चाकू
गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जगरनाथ गाँव में तिलक समारोह में खाना खाने को ले कर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनो पक्षों ने एक दुसरे पर डंडे एवं ईट से जमकर हमला किया. जिससे एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जबकि दुसरे पक्ष से एक युवक को किसी ने चाकू मार दी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है की गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जगरनाथ गाँव निवासी मोती लाल के बेटा दीपक कुमार का तिलक समारोह कार्यक्रम चल रहा था. सभी लोग तिलक समारोह का मज़ा ले रहे थे. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था इसी बिच अचानक खाना खाने को ले कर दो पक्षों के बिच में तू-तू मै मै शुरू हो गयी. देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड लिया. दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर ईट एवं डंडो से हमला करना शुरू कर दिया. जिससे एक पक्ष को दो सगे भाई राजेश राम एवं मुन्ना राम पिता-हरिहर राम गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी दौरान दुसरे पक्ष के गाँव के ही तारकेश्वर प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र संत कुमार पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने युवक के पीठ पर दो बार प्रहार किया. जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टर घायल युवक का इलाज कर रहें है. युवक के अलावा घायल दोनों भईयो को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.