गोपालगंज के भोरे में दहेज़ लोभियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला बाहर
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की एक महिला को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया गया । इस मामले में पीड़िता ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार कला गांव निवासी किरण देवी की शादी थावे मंदिर में भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी संतोष राम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही किरण को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। बाद में उसे मापीट कर घर से निकाल दिया गया। इस मामले में किरण ने अपने पति सहित चार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।