गोपालगंज उत्पाद विभाग ने स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब की खेप किया जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग ने शराब की तस्करी कर रहे तीन धंधेबाजो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वही स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की गयी है। जब्त शराब की तस्करी हरियाणा से बिहार के लिए की जा रही थी। पुलिस को शक न हो इसलिए शराब तस्कर हरियाणा नम्बर की स्कार्पियो पर यूपी का नम्बर लगा रहा था। यह कारवाई उत्पाद विभाग ने कुचायकोट क बलथरी चेकपोस्ट पर की है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी से आने वाली सभी गाडिओ की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान यूपी नम्बर की एक स्कार्पियो उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर भागने लगा। जिसे पीछा कर पकड़ा गया। जब जब्त स्कार्पियो की तलाशी ली गयी तो उसमे करीब 50 कार्टन विदेशी शराब छुपाकर रखी थी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि स्कार्पियो को हरियाणा के रेवाड़ी से गोपालगंज के लिए लाया जा रहा था। हरियाणा निर्मित इस शराब को गोपालगंज के विभिन्न इलाको में सप्लाई करनी थी। लेकिन शराब धंधेबाज उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गए। किसी को शक न हो इसलिए हरियाणा नम्बर की इस गाडी पर यूपी का नम्बर लगाया गया था। लेकिन शराब तस्करों की यह चालाकी भी काम नहीं आई। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक गिरफ्तार सभी तस्कर हरियाणा के रहने वाले है। जिसमे गोविन्द कुमार, दिनेश कुमार और रविन्द्र कुमार शामिल है। गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है।