गोपालगंज: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोलियों ने भूना, इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज में कल देर रात शादी समारोह से लौट रहे पूर्व सरपंच के बेटे को जहा बेखौफ अपराधियों ने गोलियों ने भून दिया। वही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। घटना हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज के समीप की है। मृतक का नाम प्रकाश कुमार पंडित है।
जानकारी के मुताबिक हथुआ थानाक्षेत्र के मीरगंज मुख्य मार्ग पर गोपेश्वर कॉलेज के समीप एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। युवक मीरगंज के सवरेजी गांव का निवासी पूर्व सरपंच रुदल मिस्त्री का पुत्र प्रकाश कुमार पंडित बताया जा रहा है। युवक को दो गोली पेट मे लगी थी। गोली लगने के बाद आनन-फानन में युवक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था। लेकिन गोली लगने से घायल युवक की आज सोमवार को पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि पीड़ित युवक शादी समारोह से घर लौट रहा था। घर आने के क्रम में अपराधियों ने बाइक और मोबाइल छिनने का प्रयास किया। लूटपाट की वारदात का विरोध करने पर अपराधियो ने युवक को दो गोलियां मारी।
वहीं युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की शाम मीरगंज में मुख्य सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया। आगजनी करते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस अफसर पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस को आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोग डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि बदमाशों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।