गोपालगंज के ट्रक में करंट लग जाने से ट्रक चालक की मौत, खलासी व एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के थाने के जगदीशपुर बाजार में एक ट्रक में करंट लग जाने से ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि खलासी व एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि जगदीशपुर बाजार के एक बीज व्यवसायी के यहां यूपी के बरेली से एक ट्रक बीज लेकर आया था। जहां बीज उतारने के बाद चालक ट्रक को घूमाने के लिए गाड़ी में बैठा। इसी बीच गाड़ी का खलासी ट्रक के पीछे खुले ढाला को बंद कर ऊपर का लोहे का एंगल लगाने के लिए उसे ऊपर उठाया। इस क्रम में एंगल ग्यारह हजार बोल्ट के बिजली के तार में सट गया। जिससे पूरे ट्रक में करंट आ गया। वहीं ट्रक पर विजयीपुर थाने के चुगड़ी गांव का बनारसी भर का पुत्र प्रभु भर भी था। जो करंट की चेपेट में आते ही नीचे गिर पड़ा। साथ ही खलासी भी नीचे गिर पड़ा। जबकि चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह एंगल को बिजली की तार से हटाया व घायल बरेली के चालक, खलासी व चुगड़ी गांव के मजदूर प्रभु भर को आनन-फानन में देवरिया सदर पहुंचाया। जहां चालक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि खलासी व मजदूर की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जगदीशपुर में करंट की चपेट में आने से चालक सहित तीन लोग की घायल होने की सूचना मिल रही है। लेकिन अभीतक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही इसकी जांच की गई। मृतक चालक व घायल खलासी की पहचान नहीं हो सकी है।