गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने पूराने मुर्गीफार्म से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात कुचायकोट थाने के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक पियक्कड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी कुचायकोट के सासामूसा, जीरो आरडी, कोइसा खूर्द, पंचदेवरी, बलथरी चेकपोस्ट व लोहरपट्टी गांव में की गई थी।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लोहरपट्टी गांव में छापेमारी के दौरान टीम ने नहर के उत्तर स्थित एक पूराने मुर्गीफार्म से 3,312 बोतल विदेशी शराब बरामद की। मामले में मुर्गी फार्म के मालिक व इसी गांव के निवासी मनोज सिंह व रितेश कुमार सिंह के खिलाफ फरार केस दर्ज किया गया है।
उधर, सासामूसा रेलवे स्टेशन के समीप से एक युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नशेड़ी सासामूसा बाजार का नीरज कुमार पांडेय हैं। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लोहरपट्टी गांव स्थित मुर्गीफार्म चारों तरफ से बारिश के पानी से घिरा था। काफी मशक्कत के बाद जब टीम वहां पहुंची तो शराब बरामद हुई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।