गोपालगंज में उचकागांव के सिसवनिया में महावीरी अखाड़ा मेले में युवाओं ने किया शौर्य का प्रदर्शन
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया डोरापुर मोड़ पर सोमवार के दिन महावीरी अखाड़ा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सिसवनिया गांव से महावीर जी की झांकी के साथ निकले युवाओं द्वारा जमकर शौर्य का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ निकले जुलूस में युवाओं द्वारा लाठी, भाला, फरसा, तलवार आदि पारंपरिक हथियारों के साथ जमकर शौर्य का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवाओं द्वारा विभिन्न पारंपरिक हथियारों के साथ युद्ध कौशल का भी जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मेले में सिसवनिया गांव से पहुंचे जुलूस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मेले को लेकर युवाओं से लेकर वृद्ध तक में जमकर उत्साह देखा गया। थाना क्षेत्र के सिसवनिया मोड पर आयोजित महावीरी अखाड़ा मेले में विधि व्यवस्था को लेकर सीओ रामबचन राम, थानाध्यक्ष किरण शंकर, बीडीओ संदीप सौरभ पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।