गोपालगंज: ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने सडक जाम कर किया जमकर हंगामा
गोपालगंज में भोरे थाने के मीरगंज-भोरेपथ पर हुस्सेपुर गांव के समीप ट्रक के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक इसी थाने के खेदुआपुर गांव के धर्मराज सिंह का पुत्र राम अवध सिंह था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद चालक को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की चंगुल से ट्रक चालक को छुड़ाकर थाने लेकर चली गई। इसके बाद ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर मीरगंज-हुस्सेपुर पथ को जाम कर दिया। इससे राहगीरों को आवा-गमन में काफी परेशानी हुई।
बताया गया है कि खेदुआपुर गांव के राम अवध सिंह साइकिल से सब्जी खरीदने के लिए हुस्सेपुर बाजार गया था। सब्जी खरीदने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। खबर लिखे जाने तक लोगों ने सड़क जाम कर रखा था।