गोपालगंज के बैकुंठपुर में आवंटन में कटौती से गुस्साए छात्रों का ब्लांक पर प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड में किरासन तेल के आवंटन कटौती किए जाने से नाराज छात्रों का गुस्सा बुधवार को भड़क उठा। आक्रोशित छात्रों ने किरासन तेल का आवंटन बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेता मनीष कुमार ऋषि के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप था कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा नजदीक है। बिजली की आपूर्ति इन दिनों काफी लचर साबित हो रही है। ऐसी स्थिति में पठन- पाठन के समय बिजली तो गूल रहती ही है। किरासन तेल की किल्लत ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। छात्रों का कहना था कि यदि किरासन तेल की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बढ़ाई गई तथा बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो वे प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। छात्रों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी प्रखंड कार्यालय में सौंपा। बाद में अधिकारियों ने छात्रों को की मांगों पर उचित आश्वासन दिया, तब जाकर वे शांत हो सके।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में अमन सिंह, टाइगर सिंह, अखिलेश पांडेय, सुरेंद्र सिंह, विकी सिंह, अंशु कुमार पांडेय, कुंदन कुमार, अभिषेक सिंह, मनीष कौशि, रमेश कुमार, रोहित सिंह, विवेक सिंह, दीपक कुमार, निखिल सिंह, विशाल सिंह, प्रिंस कुमार, रवि कुमार सहित कई लोग शामिल थे।