गोपालगंज: बीच खेत से नल जल योजना का पाइप ले जाने का विरोध करने पर युवक पर चाकू से हमला
गोपालगंज में उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड टोला में अपने बीच खेत से नल जल योजना को घर से जोड़ने वाले पाइप गाड़ने का विरोध करने पर पड़ोसियों द्वारा गांव के 30 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार सिंह पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया। जिनको इलाज के लिए उचकागांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जमसड टोला निवासी बासुदेव सिंह के बेटे धर्मेंद्र कुमार सिंह विदेश में रहकर मजदूरी करते हैं और 10 दिन पहले ही विदेश से आए हुए थे। इनके वार्ड में मुख्य पथ पर नल जल योजना का पाइप बिछाया गया है। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा मनमानी तरीके से इनके खेत के बीच से होकर अपने घर में नल जल योजना का पाईप बिछाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसका इनके द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा इनके ऊपर चाकू से हमला कर बुरी तरीके से जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए उचकागांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर घायल धर्मेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा गांव के 3 लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।