गोपालगंज के बैकुंठपुर में सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत, परिजनों ने चीत्कार
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के जादोपुर गांव से बखरी बाजार जा रहे एक अधेड़ की मौत सड़क हादसे में हो गई। मृतक जादोपुर गांव का हीं मोगल मियां 50 वर्ष थे।
घटना के संबंध में बताया गया कि मोगल मियां बाइक से बखरी बाजार जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर पड़े। सिर में गहरी चोट आने के कारण परिजन गंभीरावस्था में उसे लेकर पीएमसीएच पटना भर्ती कराये। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह मोगल मियां का शव पटना से पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते हीं माहौल गमगीन हो गया। मोगल मियां की पत्नी आसमा बेगम, बेटा सद्दाम हुसैन, सदास हुसैन, बेटी सहाना खातून, जहाना खातून तथा जाहिरा खातून का रो-रो कर बुरा हाल था। अचानक हुई इस हादसे से मोगल मियां के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जून माह में बेटी सहाना की शादी करने के लिए पूरा परिवार तैयारी में जुटा था। पांच बेटे- बेटियों की पढ़ाई -लिखाई से लेकर शादी -विवाह तक की जिम्मेवारी अकेले आसमा बेगम कैसे उठा पाएगी ? यह सोच कर पति के शव से लिपट कर वह बिलख पड़ती थी। घटना से आहत जादोपुर गांव के अन्य ग्रामीण भी गमगीन परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।