गोपालगंज के विजयपुर में छापेमारी में लाखों रुपए का नकली दवा बनाने का सामान हुआ बरामद
गोपालगंज: नई दिल्ली से आये कंपनी के इंस्पेक्टर द्वारा विजयीपुर पुलिस बल के साथ विजयपुर थाना क्षेत्र के पगरा बाजार के सहडीगरीर में संयुक्त रूप से छापा मारकर नकली दवा तैयार करने का रैपर तथा दवा बनाने का सामान काफी मात्रा में बरामद किया गया। छापा सहडीगरी के मंगल प्रसाद हरिजन के यहां मारा गया जहां से फेम का स्टीकर 50ml का 15450 पीस, फेम का ही 50ml का स्टीकर लगा खाली डब्बा बायर कंपनी का 300पीस, इसी कंपनी का खाली डिब्बा 210, 10ml का 2110, p i नामक कंपनी का नोमनी गोल्ड नाम 100ml का खाली डब्बा 2000पीस, 100ml का स्टीकर 1105 पीस, रिजेन्ट जी आर 1 केजी वाला खाली बैग 445 पीस बरामद हुआ।
छापेमारी राजस्थान के उदयपुर की पी आई इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक कंपनी के दिल्ली हेड ऑफिस के प्रमुख जांचकर्ता पदाधिकारी कुमार दयाशंकर के नेतृत्व में विजयपुर की पुलिस बल ने स्थानीय थाना के सहडीगरी के मंगल हरीजन के घर से उपरोक्त सभी सामान को बरामद किया।
कंपनी के जांच पदाधिकारी कुमार दयाशंकर ने बताया कि 2 महीने पूर्व नौमनी गोल्ड का एक सौ एम एल का एक्सपायरी पीस किसान द्वारा भेजा गया था। किसान ने विजयपुर थाने के पगरा बाजार से खरीदा था। कंपनी ने इस शिकायत के आधार पर अपने जांचकर्ता पदाधिकारी को जांच करने के लिए भेजा। जहां से नकली सामान भारी मात्रा में बरामद हुआ है।