गोपालगंज के भोरे पुलिस ने चार लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के भोरे पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए चार लीटर चुलाई शराब के साथ सीवान के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि भोरे थाना पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बलवां गांव के पास चुलाई शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापेमारी की, जहां से एक व्यक्ति को चार लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सीवान जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी नरेश मंडल के रूप में की गयी है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।