गोपालगंज: बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम जीवन प्रमाणीकरण के लिए लगाया जाएगा शिविर
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के ऐसे सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राशि से वंचित चल रहे लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण के बाद जल्द ही उन्हें पेंशन की राशि मिलने लगेगी। इसके लिए बीडीओ संदीप सौरव द्वारा प्रखंड के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण कार्य करने के लिए सभी पंचायतों में तिथि निर्धारित कर सभी पंचायतों के संबंधित कार्यपालक सहायकों को पत्र जारी कर शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे पेंशन धारियों के जीवन प्रमाणीकरण हो जाने के बाद पुनः नए सिरे से पेंशन की राशि मिलना शुरू हो जाएगा।
इस दौरान प्रखंड के सांखे खास पंचायत में 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जबकि लुहसी में 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी, नवादा परसौनी में 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी, परसौनी खास में 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी, बैरिया दुर्ग में 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी, छोटका सांखे में 20 फरवरी से लेकर 24 फरवरी, दहीभाता में 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी, हरपुर में 28 फरवरी से लेकर 2 मार्च, बलेसर में 3 मार्च से लेकर 5 मार्च, उचकागांव में 6 मार्च से लेकर 9 मार्च, जमसड में 12 मार्च से लेकर 14 मार्च, त्रिलोकपुर में 16 मार्च से लेकर 19 मार्च, झीरवां में 20 मार्च से लेकर 23 मार्च, महैचा में 24 मार्च से लेकर 26 मार्च तक वही मीरगंज नगर पंचायत में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
.