गोपालगंज

गोपालगंज में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के प्रति किया गया जागरूक

गोपालगंज: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को विशेष रूप देने के लिए स्वास्थ विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है और आम जनों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। रविवार को जिले के कई प्रखंडों में मुखिया व जनप्रतिनिधियों के साथ सामुदायिक बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक बुजुर्ग महिलाओं को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया गया।

यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि जिले के कुचायकोट, माझा तथा थावे प्रखंड में विभिन्न गांवों में आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने आम जनों से या अनुरोध किया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले महिलाएं एवं 45 से 59 वर्ष की वैसी महिलाएं जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं उनको टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों ने नारे के साथ जागरूकता का संदेश दिया। कुचायकोट प्रखंड के बलवंत सागर पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया और कहा कि समाज व परिवार के सुरक्षा के लिए कोविड-19 के टीकाकरण कराना सभी के लिए जरूरी है और सरकार के द्वारा विशेष पहल की गई है। इसमें सबकी सहभागिता अति आवश्यक है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है इसका लाभ हम सबको लेना चाहिए। इसके पूर्व मुखिया के अध्यक्षता में सामुदायिक बैठक भी आयोजित की गई।

एसएमसी रूबी कुमारी ने बताया कि कोविड-19 को जड़ से मिटाने के लिए अफवाहों से बाहर आकर निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं। साथ ही अपने अन्य सहयोगियों को भी प्रेरित करें। क्योंकि, वैक्सीन ही इस वैश्विक महामारी से स्थाई निजात का सबसे बेहतर विकल्प है। इससे ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपके साथ-साथ आपका पूरा परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा।

सामुदायिक बैठक में यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार, बीएमसी मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया शशिकांत शुक्ला, उप मुखिया शोभा देवी, आशा फैसिलिटेटर जयमाला देवी, वार्ड सदस्य राजकिशोर गिरी, संजू देवी, शिव कली देवी, अमरजीत यादव, मीरा देवी, आशा कमला देवी, सुमन देवी, रेणु देवी, बिंदू देवी, सुनीता देवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!