गोपालगंज में वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत, गुपचुप तरीके से दाह संस्कार करने जा रहे थे परिजन
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के चांदपरना गांव में एक वृद्ध के शव को पुलिस ने बसवारी के पास से बरामद किया। मृत वृद्ध का नाम रतन देव सिंह था। जिसका उम्र 68 वर्ष के करीब है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदपरना गांव के वृद्ध का शव खाट पर रखकर परिजन दाह संस्कार के लिए जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना कर दिया की वृद्ध की हत्या कर शव को ठिकाने के लगाने के उद्देश्य से परिजन शव ले जा रहे थे। पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के बाद तत्काल गांव में पहुची और बसवारी के पास से शव को बरामद किया। वही मृतक के परिजन शव को खाट पर छोड़ फरार हो गए।
वृद्ध का शव बरामदगी मामले के अनुसंधान में पहुंचे दरोगा राम गणेश यादव ने बताया कि मृतक रतन देव् सिंह के नाक से खून निकला है तथा मुंह खुला हुआ है। जिससे हत्या की प्रबल आशंका है। वैसे शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।