गोपालगंज में खुले में शौच करने गयी महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
गोपालगंज में खुले में शौच करने जाना एक महिला को महंगा पड़ गया. दरअसल विवाहिता महिला आज सोमवार को तडके अपने घर से खुले में शौच करने के लिये जैसे ही बाहर गयी. वहा पहले से मौजूद एक युवक ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की. दुष्कर्म के प्रयास के दौरान महिला की शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुच गए और आरोपी युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया. घटना जादोपुर थाना के धरमपुर गाँव की है.
पीड़ित महिला के मुताबिक वारदात सुबह 5 बजे की है. वह खेत की तरफ जा रही थी. तभी पहले से मौजूद गाँव के ही 25 वर्षीय युवक सहाबुद्दीन मियां उसे जबरन गन्ने की खेत में लेकर चला गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इसी दौरान महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौप दिया.
जादोपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि पीडिता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने खुद को बेगुनाह बताया है. आरोपी सहाबुद्दीन मिया के मुताबिक वह घर में चोरी की नियत घुसा था तभी घर वालो ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया.