गोपालगंज में फ़िल्म पद्मावती के खिलाफ युवाओ ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी
फिल्म निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। गोपालगंज में भी क्षत्रिय समाज के लोगों ने फिल्म को सिनेमाघरों में न लगाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथो में केसरिया झंडे लिए युवाओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
विरोध प्रदर्शन शहर के राजवाही कॉलोनी से विरोध मार्च शुरू हुआ और शहर के मौनिया चौक, पुरानी चौक, हॉस्पिटल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से गुज़रा। प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन के नेता पंकज सिंह राणा ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म में एतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर एवं भारतीय व राजस्थानी संस्कृति के खिलाफ पेश की है।
उन्होंने कहा की फिल्म में रानी पद्मावती से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा की अगर सरकार ने भंसाली के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो हिन्दू समाज बड़ा आंदोलन करेगा।