गोपालगंज के भोरे में तालाब से युवक के शव मिलने के रहस्य से अब तक नहीं उठा पर्दा
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव में तालाब से युवक के शव बरामदगी मामले से 48 घंटे बाद भी रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जाँच कर रही है। इस मामले में 48 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। उधर 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम से युवक का शव उसके घर वापस आया, जिसका शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है की गुरुवार को लामिचौर पश्चिम टोला गांव के रमाकांत राम के 25 वर्षीय पुत्र अर्जून राम का शव स्याही नहीं के पास स्थित पोखर से बरामद हुई थी। पोखर के पास ही उसकी साईकिल भी मिली थी। लेकिन उसका मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल का सीडीआर हत्याकांड का राज खोल सकता है।
बताया जाता है कि अर्जून सुबह में अनाज लाने डीलर के यहां गया हुआ था। वहां से आते ही स्नान कर व नए कपडे पहन कर वह साईकिल से कही निकला था। तीन घंटे के बाद परजिनों को स्याही नदी में शव फेंके जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मां जसिया देवी घटना स्थल पर पहुँच अपने बेटे के शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगी। मां के चीत्कार से लोगों का कलेजा फटने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने न्याय की अपील की है। गांव में इस मामले को लेकर तरह तरह चर्चा शुरू हो गयी है। गांव के लोग घर से बुलाकर हत्याकर शव को फेंकने की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
बहोत बहोत धन्यवाद आपको
आज आपके माध्यम से हैम प्रदेश में भी रह कर अपने गाँव का
प्रिय अप्रिय घटनाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त हो जाता हैं
आपके इस प्रयास को मैं दिल से धन्यवाद