गोपालगंज में अपाची सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर महिला सीएसपी कर्मी से लूट
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बैसिया मोड़ पर स्थित सेन्ट्रल बैंक सीएसपी पर लुटेरों ने ग्राहक बन लुट की घटना को अंजाम दिया।
बता दे कि संतोष श्रीवास्तव का बैसिया मोड़ पर सेंट्रल बैंक का सीएसपी है। वहां एक महिला कर्मी मनीषा कुमारी कार्य करती है। महीला कर्मी ने बताया कि एक आदमी ने आकर पूछा कि आधार कार्ड से रुपया निकल जाएगा क्या ? महिला कर्मी द्वारा निकल जाने की बात कहने पर उस व्यक्ति ने फोन करके और दो साथियों को बुला लिया। तुरंत वहां दो युवक पहुंच गए और काउंटर में रखे 2500 रुपये और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। अपराधियों द्वारा कट्टा दिखाए जाने की बात भी महिला कर्मी द्बारा कही जा रही है। हालांकि पुलिस इस बात को अभी स्पष्ट नहीं कर रही है।थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।