गोपालगंज उत्पाद विभाग ने भाजपा का झंडा लगे स्कार्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त
गोपालगंज उत्पाद विभाग ने भाजपा का झंडा लगे स्कार्पियो से जहा भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। वही उत्पाद विभाग को चकमा देकर भाग रहे एक और पुलिस लिखी स्कार्पियो को जब्त किया गया है। जिसमे भारी मात्रा में शराब रखकर उसकी तस्करी की जा रही थी। यह कारवाई उत्पाद विभाग ने नगर थाना के बसडीला में पीछा कर किया है। इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस तलाशी के दौरान भाजपा का झंडा लगा स्कार्पियो उत्पाद टीम को चकमा देकर भागने लगा। स्कार्पियो चालक ने तेज रफ़्तार में बैरियर भी तोड़ दिया। उत्पाद विभाग की टीम ने जिला पुलिस की मदद से स्कार्पियो का पीछा कर उसे बसडीला में पकड लिया गया। जिसमे से 787 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। इसके साथ ही गाड़ी में बैठे तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे एक युवती भी शामिल है।
गिरफ्तार युवती नेहा कुमारी ने बताया कि वह हरियाणा की रहने वाली है। वह कहा जा रही थी और गाड़ी में कैसे बैठी कुछ भी पता नहीं है।
इसके अलावा उत्पाद विभाग ने एक और स्कार्पियो को शराब के साथ जब्त किया है। जिसमे भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है। इस स्कार्पियो पर पुलिस लिखा हुआ था और स्कार्पियो में रखी शराब को मोतिहारी में सप्लाई करना था। इस मामले में भी दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
गोपालगंज में शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद शराब तस्कर रोज नए तरीके से शराब की तस्करी का जुगाड़ इजाफा कर रहे है।