गोपालगंज में एसबीआई के थावे शाखा में ताला तोड़कर घुसे चोर, कैश की नही हुई है चोरी
गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो ने बैंक का ताला तोड़कर जहा बैंक परिसर में भारी नुकसान पहुचाया है। वही चोर बैंक के स्ट्रोंग रूम में रखे सेफ के ताले को नहीं तोड़ सके। जिसकी वजह से कैश की चोरी नहीं हो सकी है। लेकिन चोरो ने बैंक के डाक्यूमेंट्स, लोन के पेपर और सीसीटीवी को भी नुकसान पहुचाया है। घटना थावे बाजार स्थित एसबीआई की थावे शाखा का है।
एसबीआई थावे शाखा के प्रबंधक माधव प्रसाद ने बताया कि जब वे बैंक के अन्य स्टाफ के साथ बैंक में पहुचे तो देखा की बैंक के बाहर का मुख्य गेट का ताला सेफ है। उसे कोई नुकसान नहीं पहुचाया गया है। जब वे लोग बैंक परिसर में दाखिल हुए तो वहा का नजारा कुछ और था। चोरो ने बैंक के अन्दर बने कई कमरे और अलमीरा का ताला तोड़कर कैश की तलाश की है। लेकिन वे कैश की चोरी की नहीं कर सके है। चोरो ने स्ट्रोंग रूम का भी ताला तोड़ दिया था। लेकिन वे सेफ का ताला नहीं तोड़ सके। जिसकी वजह से बैंक में रखे लाखों रुपयों की चोरी नहीं हो सकी है। ब्रांच मेनेजर ने बताया कि चोरो ने शायद बैंक की छत से बैंक परिसर में घुसे है। वहा घुसने के बाद उन्होंने कई तालों के अलावा करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुचाया है। लेकिन कुछ कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो गयी है। बैंक में 12 कैमरे लगे थे। कुछ जगहों पर बैंक में चोरी करते चोरो की विडियो कैद हुई है। जिसमे वे मुंह ढंके हुए है। सीसीटीवी को थावे पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी है। थावे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही इस चोरी की वारदात क्या क्या नुकसान हुए है इसका आकलन किया जा रहा है।